
कोविड-19 के इलाज मे अब इन दवाओं का इस्तेमाल होगा बंद, स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन जारी
Zee News
डॉक्टरों और रिसचर्स के एक ग्रुप ने कहा है कि कोरोना मरीजों पर इन दवाओं का असर नहीं हो रहा है. इसके वैज्ञानिक प्रमाण न मिलने के बाद इसे हटाया गया है.
नई दिल्लीः मुल्क में कोरोना संक्रमण के मामले में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे होने वाली मौतों में भी गुजिश्ता दिनों में कमी देखी गई है। इसलिए मरकजी सेहत मंत्रालय ने अपनी नई गाइडलाइन में कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली आईवरमेक्टिन, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और एंटी-वायरल फेविपिरवीर जैसी दवाओं को हटा दिया है. नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को इनमें से किसी दवा की जरूरत नहीं है. कोरोना के माइल्ड मामलों में बुखार, सांस फूलने, ऑक्सीजन लेवल या किसी भी लक्षण पर खुद निगरानी रखने की सलाह दी गई है. दूसरी जानिब, डॉक्टरों और रिसचर्स के एक ग्रुप ने यह भी कहा है कि कोरोना मरीजों पर इन दवाओं का असर नहीं हो रहा है. इसके वैज्ञानिक प्रमाण न मिलने के बाद नई गाइडलाइन में इसे हटाया गया.More Related News