
कोविड प्रोटोकाल के साथ इन तीन राज्यों में खोले गए स्कूल, क्या बोले, छात्र और अभिभावक
Zee News
उत्तर प्रदेश सरकार ने दो अगस्त सोमवार को कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों (माध्यमिक और इंटरमीडिएट) को 16 अगस्त से खोलने और उच्च शिक्षण संस्थानों को एक सितंबर से खोलने की तैयारी किये जाने के निर्देश दिये थे.
लखनऊ/पटनाः कोविड-10 महामारी के बंद हुए स्कूल धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं. सोमवार 16 अगस्त से उत्तर प्रदेश, बिहार और आंध्रप्रदेश में स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि सभी राज्यों ने अपने-अपने नियम और सुविधा के मुताबिक स्कूल खालेने का ऐलान कियउा है. उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के कक्षा नौ से 12 तक के कुछ स्कूल कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन के साथ छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार को खोल दिए गए हैं. स्कूलों में पहले दिन उपस्थिति कम रही, लेकिन बच्चे उत्साहित दिखे. अभिभावकों ने स्कूल खुलने पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी. राजधानी के लखनऊ में कैथेड्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को पहले दिन लगभग 100 छात्र ही आए. उत्तर प्रदेश सरकार ने दो अगस्त सोमवार को कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों (माध्यमिक और इंटरमीडिएट) को 16 अगस्त से खोलने और उच्च शिक्षण संस्थानों को एक सितंबर से खोलने की तैयारी किये जाने के निर्देश दिये थे. माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार से शुक्रवार तक दो सत्रों में 50-50 फीसद छात्रों की पढ़ाई होगी. गौरतलब है की कोविड-19 की पहली लहर के बाद ही प्रदेश के स्कूल, काॅलेज और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए थे. बीच में कुछ दिन के लिए कुछ शैक्षणिक संस्थानों को जरूर खोला गया था, लेकिन जल्द ही उन्हें दोबारा बंद कर दिया गया था. Schools in Bihar re-open for Class 1 to 8 students from today; Visuals from Patna It is mandatory for students to wear masks, maintain hand hygiene and follow physical distancing, says a school teacherMore Related News