
कोविड पर Nitin Gadkari ने लोगों को चेताया, कहा- बुरे से बुरे हालात के लिए रहें तैयार
Zee News
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) की इस दूसरी लहर में बुरे हालात के लिए तैयार रहें.
नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट कोविड सेंटर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को चेताया और कहा कि लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) की इस दूसरी लहर में बुरे हालात के लिए तैयार रहें. इस अवसर पर बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद थे. नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का कहा, 'कोरोना वायरस (Covid-19) और कितना खतरनाक होगा और कब तक चलेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. घर के घर कोविड ग्रस्त हैं और आने वाले 15 दिन या 1 महीने में क्या होगा यह कहना मुश्किल है.' उन्होंने कहा, 'लोगों को सर्वश्रेष्ठ के लिए सोचना चाहिए, लेकिन सबसे खराब के लिए भी तैयार रहना चाहिए. इस महामारी से निपटने के लिए लॉन्ग टर्म प्लान की जरूरत है.'More Related News