
कोल प्लांट से दिल्ली पर मंडराया ये खतरा, स्टडी में चौंकाने वाला दावा
Zee News
आने वाले दशक में दिल्ली में कोयला प्रदूषण से जुड़ी आर्थिक स्वास्थ्य लागत 8.4 अरब डॉलर आंकी गई है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन से नौ गुना ज्यादा है.
नई दिल्ली: भारत की अपने कोल फ्लीट को 64 गीगावाट तक करने की योजना है और एक नये अध्ययन में इस लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है. स्टडी के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में कोयले के कारण होने वाले वायु प्रदूषण की वजह से अगले दशक में समय से पहले होने वाली मौतों का आंकड़ा लगभग दोगुना होकर 5,280 पर पहुंच जायेगा.
जलवायु परिवर्तन के मुद्दों को उठाने वाले दुनिया के मेगासिटीज के एक नेटवर्क ‘सी40 सिटीज’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि समय से पहले होने वाली मौतों के अलावा, मौजूदा विस्तार से अगले दशक में समय से पहले प्रसव के 8,360 सामने आ सकते है और अस्थमा के 10,310 इमरजेंसी केस का कारण बन सकते हैं.