
कोलकाता में BJP दफ्तर के सामने TMC समर्थकों का जश्न, कोरोना गाइडलाइन की ख़िलाफ़वर्ज़ी पर EC सख्त
Zee News
चुनावी नतीजों के ऐलान मद्देनज़र इलेक्शन कमीशन ने जश्न पर रोक लगा रखी हैं, लेकिन फिर भी फातेह पार्टियों की तरफ से भीड़ जमा करके जश्न मनाए जाने का सिलसिला जारी है और इसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगाल में ममता बनर्जी की सरबराही वाली तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर बाज़ी मारती हुई नज़र आ रही है. अब तक के रुझानों के मुताबिक, TMC ने 200 से ज्यादा सीटे हासिह करती हुई नज़र आ रही है. वहीं BJP 85 के आस पास रुकी हुई है. Breaking now! चुनाव आयोग ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को विजय उत्सव पर तत्काल रोक लगाने के लिए पत्र लिखा। चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि जिम्मेदार SHO और अन्य अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ आपराधिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। बंगाल के अलग-अलग इलाकों से अब TMC के वर्कर्स की तरफ से जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं. कई जगह टीएमसी के समर्थक सड़कों पर आ गए हैं. हालांकि कोरोना के सबब इलेक्शन कमीशन ने जश्न पर रोक लगाई थी, लेकिन अभी यहां ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है. Massive crowd of workers reach outside HQ in Kolkata to celebrate. — ANI_HindiNews (@AHindinews)More Related News