
कोरोना से मरने वालों के परिवार की मदद करेगी J&K सरकार, स्टूडेंट्स को मिलेगा वज़ीफ़ा
Zee News
जिस परिवार के प्यारो की कोरोना के चलते मौत हुई है उस घर के दो बच्चों को वज़ीफा मिलेगा लेकिन इसके लिए ये शर्त लाजिम है कि पहले से उन्हें कोई वजीफा नहीं मिल रहा हो.
श्रीनगर/जतिंदर नूरा: कोरोना वबा के चलते यहां जम्मू कश्मीर की अवाम परेशान है वहीं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अवाम को हर परेशानी से निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर की आवाम को हर परेशानी से बाहर किस तरह से बाहर निकाला जाये.आवाम की खुशहाली लिए हर तरह के बड़े बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. SASCM provides for scholarship of Rs 20,000 per annum for school going students and Rs 40,000 per annum for college going students. A family in distress shall be eligible for scholarship for two children, if they are not getting any other scholarship. गुज़िश्ता रोज उपराजयपाल ने दिंवगत परिवारों के लिए एक हज़ार पेंशन देने की बात कही है और साथ में पीड़ित परिवार के दो बच्चों की पढ़ाई के लिए वजीफा देने की बात कही गयी है. बशर्त जो बच्चे वजीफे का फायदा न ले रहे हों. स्कूल जाने बाले तलबा को 20 हज़ार रुपये और कॉलेज जाने छात्र को 40 वज़ीफा मिलेगी. — Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK)More Related News