
कोरोना से जूझ रही एक मां की पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, पत्र लिखकर दी शाबाशी
Zee News
प्रधानमंत्री ने अपने खत में परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. इस परिवार में गगन उनकी पत्नी पूजा और 6 साल का बेटा अक्ष रहता है.
गाजियाबाद (यूपी): गाजियाबाद के वसुन्धरा में रहने वाले गगन के परिवार के लिए आज का दिन बेहद खुशी का है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस परिवार को एक चिट्ठी लिख कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. आप के मन मे ये सवाल जरूर होगा कि 140 करोड़ वाली आबादी वाले देश मे प्रधानमंत्री मोदी ने इस परिवार को क्यों चिट्ठी लिखी? प्रधानमंत्री के खत आने के बाद गगन और उसका परिवार फूला नही समा रहा है. खत लिखने की वजह है गगन की पत्नी पूजा वर्मा. और पूजा वर्मा की लिखी हुई एक मार्मिक कविता जिसे पढ़ने के बाद प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए. प्रधानमंत्री मोदी को पूजा की कविता काफी पसंद आई. इसलिये सबसे पहले पीएमओ से इस परिवार को फोन आया, फिर प्रधानमंत्री मंत्री की चिट्ठी.More Related News