
कोरोना से जंग में Rajasthan में नई गाइडलाइंस जारी, Odisha में भी बढ़ा वीकेंड कर्फ्यू
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण बिगड़ते हालात की वजह से जहां अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी की समस्या सामने आई है. इस बीच उत्तर प्रदेश (UP) समेत कई राज्यों में बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन की आपूर्ति के इंतजाम किए जा रहे हैं.
नई दिल्ली: देश में कोविड की चुनौती से निपटने के लिए कहीं पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) तो कहीं पर वीकेंड कर्फ्यू (Corona Curfew) का सख्ती से पालन हो रहा है. महामारी की पहली लहर की तरह इस बार भी समय समय पर सरकारी सख्ती और प्रतिबंधों की मियाद को बढ़ाने का फैसला हालातों की समीक्षा के बाद लिया जा रहा है. कोरोना विस्फोट को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अनुमत सभी दुकानें सुबह पांच घंटे ही खोली जाएंगी. साथ ही बाजार शनिवार-रविवार पूरी तरह बंद रहेंगे. वहीं लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में मूवमेंट बंद किया गया है.More Related News