
कोरोना से जंग में भारत को मिला 42 देशों का साथ, Oxygen containers और Remdesivir को लेकर मिला इतना सहयोग
Zee News
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है. महामारी से जारी इस जंग में भारत को 42 देशों का साथ मिला है. जिसमें से 21 देशों की मदद भारत पहुंच चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है. महामारी से जारी इस जंग में भारत को 42 देशों का साथ मिला है. जिसमें से 21 देशों की मदद भारत पहुंच चुकी है. भारत में ऑक्सीजन संकट (Oxygen Crisis) दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर विदेशों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और अन्य उपकरण आए हैं. दवाओं की कमी दूर करने के लिए कई दवाओं की आपूर्ति के साथ रेमडेसिवर (Remdesivir) के लाखों वॉयल भेजे गए हैं. वर्तमान में, देश में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति का उत्पादन 5700 मीट्रिक टन से बढ़कर 9480 मीट्रिक टन हो गया है, लेकिन इसे और बढ़ाने की जरूरत है. इस बीच अंतर्राष्ट्रीय सहायता से, भारत को 20,000 ऑक्सीजन सिलेंडर, 11000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, 30 ऑक्सीजन टैंकर, और 75 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट्स मिले हैं.More Related News