
कोरोना से जंग के लिए DRDO ने बनाया 'हथियार', कल मार्केट में लॉन्च होगी एंटी-कोविड दवा 2DG
Zee News
कोरोना से जारी जंग के लिए DRDO ने एंटी कोविड दवाई 2DG बनाई है. इस दवा को सोमवार को लॉन्च किया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि इस दवा को लेने के बाद कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी और वे जल्द रिकवर हो सकेंगे.
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) से जंग में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए डीआरडीओ (DRDO) की एंटी-कोविड मेडिसन, 2 डीजी (2-DG) 17 मई से मरीजों के लिए उपलब्ध होगी. सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) इस दवा की पहली खेप को रिलीज करेंगे. DRDO के अनुसार, '2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज' दवा को इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) द्वारा हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डी लैब के साथ मिलकर तैयार किया है. हाल ही में क्लीनिकल-ट्रायल में पास होने के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इस दवा को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. बताया जा रहा है कि ये दवाई सैशे में उपलब्ध होगी. यानी मरीजों को इसे पानी में घोलकर पिना होगा.More Related News