
कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए CM योगी ने सलाहकार समिति के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश
Zee News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड संक्रमण की रोकथाम व उपचार के लिए गठित सलाहकार समिति के साथ वर्चुअल बैठक की.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड संक्रमण की रोकथाम व उपचार के लिए गठित सलाहकार समिति के साथ वर्चुअल बैठक की. जिसमें उन्होंने सलाहकार समिति को वर्तमान में कोविड संक्रमण की स्थिति और भविष्य की चुनौतियों के लिहाज से इसके प्रभावी नियंत्रण,बचाव व उपचार की कार्ययोजना व रणनीति बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सलाहकार समिति कोविड-19 के सम्बन्ध में प्रतिदिन बैठकें, कोविड ट्रीटमेण्ट, प्रोटोकॉल के साथ अन्य की रिपोर्ट व सुझाव की जानकारी स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग को दे. इसके अलावा इसकी एक प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी जाए. सलाहकार समिति सुझावों से प्रदेश सरकार सहित विभिन्न चिकित्सा संस्थानों व अस्पतालों को भी अवगत कराए.More Related News