
कोरोना संक्रमण को लेकर CM योगी सख्त, 13 जिलों में भेजे नोडल अधिकारी
Zee News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वरिष्ठ अफसरों को 13 जिलों में नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. ये सभी नोडल अधिकारी 15 दिनों तक कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे.
लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए योगी सरकार अलर्ट मोड में हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वरिष्ठ अफसरों को 13 जिलों में नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. ये सभी नोडल अधिकारी 15 दिनों तक संबंधित जिले में रुक कर डीएम के साथ समन्वय स्थापित करेंगे और कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे. टीम-11 के साथ की बैठक सीएम योगी ने टीम-11 के अधिकारियों के साथ 100 से अधिक संक्रमित वाले जिलों या 500 एक्टिव केस वाले जिलों की विशेष रूप से समीक्षा की थी और इन जिलों में एक-एक वरिष्ठ अधिकारी भेजने का निर्देश दिया था. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंने अस्पतालों में बेडों की संख्या और उपचार की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.More Related News