![कोरोना संकट पर High Court ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार, पूछा- Army से क्यों नहीं ली मदद](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/01/815856-arvind-kejriwal-35554.jpg)
कोरोना संकट पर High Court ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार, पूछा- Army से क्यों नहीं ली मदद
Zee News
दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने शनिवार को अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई, बेड और दवाओं की कमी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की और दिल्ली सरकार (Delhi Govt) को जमकर फटकार लगाई.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने शनिवार को अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई, बेड और दवाओं की कमी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार (Delhi Govt) को जमकर फटकार लगाई. Court says, if you were to request the army, they would work at their own level. They have their own infrastructure. सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने कहा कि राज्य सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिक बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए सशस्त्र बलों (Armed Forces) की मदद लेनी चाहिए. इस पर दिल्ली सरकार के वकील ने कहा, 'हम उच्चतम स्तर पर प्रक्रिया में हैं, हमारी सरकार इसे देख रही है और हम 15000 बेड लेकर आ रहे हैं.' इसके बाद कोर्ट ने कहा, 'अगर आप सेना से अनुरोध करते, तो वे अपने स्तर पर काम करते. उनका अपना बुनियादी ढांचा है.![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.