
कोरोना व्यवस्था ध्वस्त! कांग्रेस का सरकार पर वार, "MP के स्वास्थ्य मंत्री लापता, ढूंढने वाले को मिलेंगे 5100 रुपए"
Zee News
"भयावह स्थिति में मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, जिनकी महती जवाबदारी है. वो कहीं से कहीं तक फील्ड में नजर नहीं आ रहे हैं यह एक बड़ी चिंता का विषय है."
मनीष पुरोहित/मंदसौर: कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, बड़ी संख्या में लोग इलाज करवाने अस्पताल में नजर आ रहे हैं. इस भयावह स्थिति में भी मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कहीं नजर नहीं आ रहे. इसी तरह का कुछ आवेदन लेकर मंदसौर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. संक्रमण काल के बीच कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा देश के बाकी राज्यों की तरह ही मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच मंदसौर जिला कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि संक्रमण की इस भयावह स्थिति में भी स्वास्थ्य मंत्री कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.More Related News