
कोरोना वॉरियर नर्स की कहानी सुन रो पड़े CM भूपेश बघेल, त्याग को किया सलाम
Zee News
कॉन्फ्रेंस से पहले सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सेवा, शक्ति, साहस और समर्पण की प्रतिमूर्ति विश्व भर की समस्त नर्स बहनों को आज #InternationalNursesDay पर सलाम करने का दिन है. आज इस संकट के दौर में जब अपनों को अपनों से दूर रहने को कहा गया तब आपने अनजानों का हौसला बढ़ाया, उन्हें जीना सिखाया है. आपको मानवता का सलाम.'
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक नर्स से बातचीत के दौरान अपने आंसू पूछते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम का है, जिसमें सीएम ने बेहतर सेवा दे रहीं नर्सों से बातचीत की. इस दौरान जब बलोदा बाजार की नर्स वर्षा गोडाने ने अपनी कहानी सुनाई तो मुख्यमंत्री भी भावुक हो गए. वर्षा ने कोरोना से अपने पति और मां दोनों को खो दिया, फिर भी वो ड्यूटी पर डटी हैं. उनके त्याग, समर्पण और सेवा भावना की कहानी सुन सीएम बघेल भी भावुक हो गए और नर्सों की सेवा भावना को सलाम करते हुए उन्हें देवी का रूप बताया.More Related News