![कोरोना वॉरियर नर्स की कहानी सुन रो पड़े CM भूपेश बघेल, त्याग को किया सलाम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/13/823767-bhupesh-baghel.jpg)
कोरोना वॉरियर नर्स की कहानी सुन रो पड़े CM भूपेश बघेल, त्याग को किया सलाम
Zee News
कॉन्फ्रेंस से पहले सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सेवा, शक्ति, साहस और समर्पण की प्रतिमूर्ति विश्व भर की समस्त नर्स बहनों को आज #InternationalNursesDay पर सलाम करने का दिन है. आज इस संकट के दौर में जब अपनों को अपनों से दूर रहने को कहा गया तब आपने अनजानों का हौसला बढ़ाया, उन्हें जीना सिखाया है. आपको मानवता का सलाम.'
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक नर्स से बातचीत के दौरान अपने आंसू पूछते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम का है, जिसमें सीएम ने बेहतर सेवा दे रहीं नर्सों से बातचीत की. इस दौरान जब बलोदा बाजार की नर्स वर्षा गोडाने ने अपनी कहानी सुनाई तो मुख्यमंत्री भी भावुक हो गए. वर्षा ने कोरोना से अपने पति और मां दोनों को खो दिया, फिर भी वो ड्यूटी पर डटी हैं. उनके त्याग, समर्पण और सेवा भावना की कहानी सुन सीएम बघेल भी भावुक हो गए और नर्सों की सेवा भावना को सलाम करते हुए उन्हें देवी का रूप बताया.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.