
कोरोना वैक्सीन की 17 करोड़ खुराकें देने वाला दुनिया का सबसे तेज देश बना भारत
Zee News
भारत में मेडिकल वर्कर्स को खुराकें देने के साथ 16 जनवरी से टीकाकरण मुहिम शुरू की गई. इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू हुआ
नई दिल्ली: केंद्रीय हेल्थ मिनिस्ट्री ने सोमवार को कहा कि लोगों को कोरोना रोधी टीके की 17 करोड़ खुराकें देकर भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण किया है. मंत्रालय ने कहा कि इस आंकड़ा तक पहुंचने में चीन को 119 दिन जबकि अमेरिका को 115 दिन लगे. भारत में मेडिकल वर्कर्स को खुराकें देने के साथ 16 जनवरी से टीकाकरण मुहिम शुरू की गई. इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू हुआ. इसके बाद अलग-अलग उम्र ग्रुपों के लिए टीके देने की शुरुआत की गयी. देश में टीके की 17 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है.More Related News