
कोरोना विस्फोट: दिल्ली सरकार ने बुलाई आपात बैठक, Mumbai में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला आज
Zee News
देशभर के कई राज्यों में नए केस बढ़े हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र में हैं. पिछले एक महीने में कोविड-19 (Covid-19) के दैनिक मामले और मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जो अब डराने लगी है. इस बीच दिल्ली सरकार ने आपात बैठक बुलाई है, वहीं मुंबई में आज संपूर्ण लॉकडाउन पर फैसला किया जा सकता है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और केंद्र सरकार ने इसे कोविड-19 की दूसरी लहर बताया है. देशभर के कई राज्यों में नए केस बढ़े हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र में हैं. पिछले एक महीने में कोविड-19 (Covid-19) के दैनिक मामले और मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जो अब डराने लगी है. इस बीच दिल्ली सरकार ने आपात बैठक बुलाई है, वहीं मुंबई में आज संपूर्ण लॉकडाउन पर फैसला किया जा सकता है. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट सेक्रेटरी ने आज सुबह 11 बजे राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक बुलाई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. एक दिन में इतने ज्यादा मामले लगभग 4 महीने के बाद आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में भारत में 459 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई. भारत में 10 जनवरी को 18 हजार से ज्यादा मामले आए थे. फरवरी में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण कुछ कम होना शुरु हुआ था, लेकिन मार्च में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़े. 10 मार्च को कोविड-19 के दैनिक मामले 17 हजार आए थे, जो 20 मार्च को 40 हजार और इसके 11 दिन बाद 1 अप्रैल को ये आंकड़ा 72 हजार को पार कर गया.More Related News