
कोरोना: लखनऊ में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, UP में 24 घंटे के भीतर 6,023 नए केस आए सामने
Zee News
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड केसेज मिलने के बाद नगर निगम ने लाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक अब लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में 8 अप्रैल रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक हर दिन नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा. ये व्यवस्था 16 अप्रैल तक के लिए है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड केसेज मिलने के बाद नगर निगम ने लाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक अब लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में 8 अप्रैल रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक हर दिन नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा. ये व्यवस्था 16 अप्रैल तक के लिए है. इस दौरान सुबह 6 बजे से शाम 9 बजे तक कोविड प्रोटोकाल के साथ काम चलता रहेगा. लखनऊ नगर निगर के मुताबिक नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को लाने, ले जाने की छूट होगी. ये नाइट कर्फ्यू सिर्फ लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में ही लागू होगा. लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में इस आदेश का कोई असर नहीं पड़ेगा. लखनऊ के डीएम ने कहा है कि रेलवे स्टेशन ,बस स्टेशन,एयरपोर्ट पर आने जाने वाले लोग अपना टिकट दिखा कर आ जा सकेंगे. यही नहीं, मालवाहक गाड़ियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.More Related News