
कोरोना: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मिलेगी फ्री वैक्सीन
Zee News
यूपी में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सीएम योगी की अध्यक्षता में चल रही मंत्रिपरिषद की वर्चुअल बैठक ख़त्म हो गई है.
लखनऊ: यूपी में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सीएम योगी की अध्यक्षता में चल रही मंत्रिपरिषद की वर्चुअल बैठक ख़त्म हो गई है. बैठक में सभी ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. प्रदेश के मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करके सीएम योगी ने फैसला लिया कि यूपी में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों का सरकार फ्री में टीकाकरण कराएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी करेगा. इसके अलावा सरकार कोरोना काल के दौरान जनता को दी जाने वाली सुविधाओं को और भी सरल बनाएगी. इनमें दवाइयां, बेड, ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना को बैठक करके रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया गया है.More Related News