
कोरोना: मेहमानों को न बुलाएं, घर में Mask लगाएं; Oxygen आपूर्ति पर केंद्र सरकार ने कही ये बात
Zee News
सरकार ने जनता से कोविड-19 (Covid-19) महामारी से नहीं घबराने की अपील करते हुए कहा कि वो चिकित्सीय ऑक्सीजन (Oxygen) की आपूर्ति संबंधी दिक्कतें दूर करने का प्रयास कर रही है.
नई दिल्ली: सरकार ने जनता से कोविड-19 (Covid-19) महामारी से नहीं घबराने की अपील करते हुए कहा कि वो चिकित्सीय ऑक्सीजन (Oxygen) की आपूर्ति संबंधी दिक्कतें दूर करने का प्रयास कर रही है. वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की सेकेंड वेव के कारण देशभर में बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच सरकार ने यह भी कहा कि अब ऐसा समय आ गया है कि लोगों को घर के भीतर भी मास्क पहनना चाहिए और मेहमानों को अपने घरों में आमंत्रित नहीं करना चाहिए. सरकार ने एक ही दिन में सर्वाधिक 3,52,991 नए मामले सामने आने और 2,812 मरीजों की मौत के बीच सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त चिकित्सा कर्मियों को कोविड-19 (Covid-19) अस्पतालों में तैनात करने की भी घोषणा की.More Related News