
कोरोना में भी चरम पर भ्रष्टाचार, ACB ने रिश्वत लेते हुए Head Constable को किया गिरफ्तार
Zee News
Jaipur News: एसीबी की पूछताछ में सामने आया है कि हेड कॉन्स्टेबल 15 हजार रुपए मासिक बंधी के रूप में रिश्वत भट्टा बस्ती के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के लिए ले रहा था.
Jaipur: कोरोना काल के बावजूद इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है. एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला राजधानी जयपुर शहर में जहां पर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भट्टा बस्ती थाने के एक हेड कांस्टेबल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा. गिरफ्तार हेड कांस्टेबल का नाम अब्दुल राऊफ है. एसीबी की पूछताछ में सामने आया है कि हेड कॉन्स्टेबल 15 हजार रुपए मासिक बंधी के रूप में रिश्वत भट्टा बस्ती के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के लिए ले रहा था. आरोपी अब्दुल राऊफ हर महीने 20 हजार रुपए मासिक बंधी भवन निर्माण सामग्री बेचान करने वाले दुकानदार से लेता था और इस राशि को थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह शेखावत को देने की बात सामने आ रही है.More Related News