
कोरोना महामारी में भी भारत में नहीं बढ़े बेहद गरीब, IMF की रिपोर्ट में मोदी सरकार की योजना की तारीफ
Zee News
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से प्रकाशित एक वर्किंग पेपर में कहा गया है कि भारत में अत्यधिक गरीबी लगभग खत्म हो गई है. साथ ही असमानता का दायरा भी पिछले 40 वर्षों में अपने न्यूनतम स्तर पर है.
नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से प्रकाशित एक वर्किंग पेपर में कहा गया है कि भारत में अत्यधिक गरीबी लगभग खत्म हो गई है. साथ ही असमानता का दायरा भी पिछले 40 वर्षों में अपने न्यूनतम स्तर पर है. इसकी वजह सरकार की सब्सिडी युक्त खाद्य सुरक्षा योजना है.
भारत में 1 प्रतिशत से कम हैं बेहद गरीब अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला, अरविंद विरमानी और करन भसीन ने आईएमएफ का यह वर्किंग पेपर लिखा है. इसमें कहा गया है कि भारत में 1 प्रतिशत से भी कम लोग बेहद गरीब हैं. कोरोना महामारी के दौरान सब्सिडी युक्त राशन योजना के चलते बेहद गरीब लोगों को सहारा मिला.
More Related News