
कोरोना महामारी के बाद केरल के कोच्चि टर्मिनल पहुंचा पहला लग्जरी क्रूज, हुआ भव्य स्वागत
Zee News
‘कॉर्डेलिया क्रूज’ के स्वामित्व वाला यह पोत कोविड-19 के विनाशकारी प्रभाव के बाद अत्याधुनिक टर्मिनल पर पहुंचने वाला पहला लग्जरी क्रूज है.
तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में कोच्चि बंदरगाह पर नवनिर्मित क्रूज टर्मिनल (Cruise Terminal) पर बुधवार को पहला लग्जरी क्रूज लाइनर एमवी एम्प्रेस (MV Express) मुंबई से पहुंचा. इसी के साथ केरल में महामारी के बाद स्वदेशी पर्यटन को प्रोत्साहित करने की शुरुआत हो गई. लक्षद्वीप जाने वाले क्रूज लाइनर (Cruise Liner) में 1200 यात्री सवार थे. यह यहां कुछ देर के लिए रुका था, जिसके बाद 300 यात्री तट पर पर्यटन के मकसद से उतर गए. केरल पर्यटन विभाग ने सैलानियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और मार्शल वेलाकाली नर्तकों और महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में उनका अभिवादन किया. Luxury cruise liner 'Cordelia' reaches and marks the revival of COVID-hit tourism in
कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruise) के स्वामित्व वाला यह पोत कोविड-19 के विनाशकारी प्रभाव के बाद अत्याधुनिक टर्मिनल पर पहुंचने वाला पहला लग्जरी क्रूज है. एक सैलानी ने बताया, 'मैं मध्य प्रदेश के इंदौर से हूं. यह उत्साह बढ़ाने वाला स्वागत है. हम कोच्चि के कुछ विरासती इलाकों में घूमेंगे.' सैलानियों का स्वागत केरल पर्यटन में संयुक्त निदेशक आर राधाकृष्णन और उप निदेशक टीजी अभिलाष समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों ने किया. Know more: