कोरोना मरीजों में अब रेक्टल ब्लीडिंग का खतरा, गंगाराम अस्पताल में 5 मरीज, 1 की मौत
AajTak
भारत में पहली बार कोविड मरीजों में रेक्टल ब्लीडिंग (Rectal Bleeding) के मामले सामने आए हैं. रेक्टल ब्लीडिंग साइटोमेगालो वायरस से संबंधित है.
ब्लैक फंगस के बाद अब कोरोना मरीजों में जानलेवा रेक्टल ब्लीडिंग का खतरा बढ़ गया है. राजधानी दिल्ली के दो अस्पतालों में ही पिछले कुछ वक्त में ऐसे पांच से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से एक ही मौत भी हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, गंगाराम अस्पताल में इन मरीजों को कोरोना का पता चलने के 20-30 दिन बाद रेक्टल ब्लीडिंग की शिकायत हुई.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.