
कोरोना मरीजों के लिए राहत, 'संजीवनी' लेकर लखनऊ पहुंची बोकारो-लखनऊ ऑक्सीजन एक्सप्रेस
Zee News
ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए बोकारो-लखनऊ के बीच दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार सुबह करीब 7 बजे बोकारो से लखनऊ पहुंची.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए बोकारो-लखनऊ के बीच दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार सुबह करीब 7 बजे बोकारो से लखनऊ पहुंची. 20-20 हजार लीटर क्षमता वाले टैंकर चारबाग रेलवे स्टेशन के साइडिंग पर पहुंचे. जहां आरपीएफ बल के जवान तैनात रहे. वहीं देर रात रास्ते में वाराणसी को एक टैंकर ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई. जिसके बाद यह लखनऊ के लिए रवाना हुई. PM जी की सरकार द्वारा देश भर में ऑक्सीजन आपूर्ति का कार्य निरंतर जारी है। 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' से बढ़ी उम्मीद दरअसल कोर्ट ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिए कि उद्योगों में ऑक्सीजन सप्लाई फिलहाल रोक दी जाए, अगर अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत है. लिहाजा अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए रेल मंत्री की पहल पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है. बोकारो-लखनऊ के बीच, दूसरी 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' के माध्यम से वाराणसी में भी ऑक्सीजन आवश्यकता की आपूर्ति की गयी।More Related News