
कोरोना: बच्चों के लिए आ गई 'इम्यूनिटी बूस्टिंग किट', फ्री में बांटेगी सरकार
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर के खतरे के बीच अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने इम्यूनिटी बूस्टिंग 'बाल रक्षा किट' विकसित की है. दावा किया जा रहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये किट सुरक्षा कवच का काम कर सकती है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर (Coronavirus Thrid Wave) के खतरे के बीच अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने 16 साल तक के बच्चों के लिए इम्यूनिटी बूस्टिंग 'बाल रक्षा किट' विकसित की है. AIIA आयुष मंत्रालय के अधीन है. मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि किट कोरोना संक्रमण से लड़ने और बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करेगी.
आयुष मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि किट में अन्नू का तेल, सितोपलादि और च्यवनप्राश के अलावा तुलसी, गिलोय, दालचीनी, मुलेठी और सूखे अंगूर से बना एक सिरप होता है, जिसमें अद्भुत औषधीय गुण हैं. इसके नियमित सेवन से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. अधिकारियों ने बताया कि यह किट आयुष मंत्रालय के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत बनाई गई है. इसका निर्माण भारत सरकार के उपक्रम इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IMPCL) ने अपने उत्तराखंड स्थित प्लांट में किया है.