
कोरोना पर PM-CM संवाद: मोदी ने दिया 'दवाई भी कड़ाई भी' का मंत्र, वैक्सीनेशन बढ़ाने की सलाह
Zee News
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. PM-CM संवाद के दौरान पीएम मोदी ने ट्रेस और टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को बढ़ाने की जरूरत है.
नई दिल्ली: कोरोना से देश में बिगड़ते हालात से निपटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ महामंथन किया. पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं. चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और कई बड़े संदेश दिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'अगर हम इस महामारी को नहीं रोकते हैं, तो यह एक राष्ट्रीय प्रकोप जैसी स्थिति पैदा कर सकता है. हमें जल्द से जल्द COVID के बढ़ते दूसरे शिखर को रोकना चाहिए. इसके लिए हमें त्वरित और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है.'More Related News