
कोरोना पर बोले PM मोदी- बढ़ते मामले चिंता का विषय, टेस्टिंग को हल्के में न लें
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग के दौरान कई अहम बातों पर देशवासियों का ध्यान दिलाया. पीएम मोदी ने देशवासियों से लापरवही न बरतने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि हम इस बार कोरोना जंग जीतेंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग के दौरान कई अहम बातों पर देशवासियों का ध्यान दिलाया. पीएम मोदी ने देशवासियों से लापरवही न बरतने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि हम इस बार कोरोना जंग जीतेंगे. उन्होंने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार हमारे पास माध्यम और तजर्बा ज्यादा है, हम जल्द ही इस पर काबू पा लेंगे. पीएम ने कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए फिर से जंगी सतह पर काम करना जरूरी है. तमाम चुनौतियों के बाद भी हमारे पास पहले की अपेक्षा बेहतर अनुभव और संसाधन हैं. इसके अलावा वैक्सीन भी हमारे पास है. आज हम जितनी ज्यादा वैक्सीन लगाते हैं, इससे ज्यादा हमें टेस्टिंग पर बल देने की जरूरत है. टेस्टिंग और ट्रेकिंग की बहुत बड़ी भूमिका है. टेस्टिंग को हमें हल्के में नहीं लेना होगा.More Related News