
कोरोना पर काबू पा रहा UP, एक्टिव केस ढाई हजार से कम, 36 जिलों में नहीं मिला कोई केस
Zee News
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में महज 128 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. इस दौरान 305 लोगों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश में अब केवल 2264 एक्टिव केस ही रह गए हैं.
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर तेजी से काबू पाते हुए योगी सरकार ने अस्पतालों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस किया है. पहले जहां प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट, बेडस, एंबुलेंस, वेंटिलेटर, मेडिकल कॉलेजों की संख्या न्यूनतम स्तर पर थी. वहीं, योगी सरकार ने कोरोना महामारी को नियंत्रित करते हुए प्रदेश में कम समय में चिकित्सीय सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया. पिछले 24 घंटे में आए 128 कोरोना केस ट्रिपल टी की रणनीति के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर पर लगाम लगाते हुए सरकार ने संभावित तीसरी लहर से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में महज 128 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. इस दौरान 305 लोगों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश में अब केवल 2264 एक्टिव केस ही रह गए हैं.More Related News