
कोरोना पर काबू पाने लगेगा इतने दिनों का लॉकडाउन, देखें राज्यवार जानकारी
Zee News
पूरे देश में बुरी तरह कहर बरपा रहे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न राज्यों की सरकारें नई-नई गाइडलाइन जारी कर रही हैं. इसके तहत कई सूबों की सरकारों ने लॉकडाउन लगाने की तारीखें घोषित की हैं.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र से लेकर सभी राज्यों की सरकारें तक जी-जान से जुटी हुई हैं. लगातार रणनीतियां बनाने और उन पर अमल करने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी दिन-रात काम कर रही है, लेकिन इतनी कोशिशों के बाद भी संक्रमण और मौतों के आंकड़े हर गुजरते दिन के साथ भयावह होते जा रहे हैं. लिहाजा अब कई राज्य सरकारों ने अपने-अपने सूबे में लॉकडाउन लगा दिया है और कई राज्यों ने लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है. कुछ राज्यों ने महामारी से निपटने लिए लॉकडाउन लगाया है तो कुछ राज्यों ने नाइट और वीकेंड लॉकडाउन का सहारा लिया है. वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान ने कड़े कदम उठाए हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किस राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ने कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए क्या पाबंदियां जारी की है. यहां इन पाबंदियों की राज्यवार सूची दी जा रही है.More Related News