
कोरोना पर काबू पाने के लिए हो रही CM योगी की तारीफ, ट्रेंड हुआ #योगीजी_का_यूपी_मॉडल
Zee News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की स्थिति पर काबू पाने के लिए कई कठोर कदम उठाए हैं. योगी सरकार ने ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के फार्मूला पर काम किया है, जिसकी काफी तारीफ हो रही है.
लखनऊ: देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है और सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर महामारी से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की स्थिति पर काबू पाने के लिए कई कठोर कदम उठाए हैं. योगी सरकार ने ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के फार्मूला पर काम किया है, जिसकी काफी तारीफ हो रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ महामारी की स्थिति का जायजा लेने के लिए जब राज्य के लोगों से मिलते हैं, तो वे राहत और सुरक्षा की भावना महसूस करते हैं. मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलने वाले लोगों का कहना है कि 'अब सब अच्छा हो जाएगा, हमारे साथ योगी जी का हाथ है.'More Related News