
कोरोना ने मुंबई में किया तांडव, एक दिन में हुई 832 लोगों की मौत, जानें अन्य राज्यों का हाल
Zee News
भारत में कोरोना की रफ्तार थमती नहीं दिख रही, रविवार को अकेले महाराष्ट्र में 832 लोगों ने अपनी जान इस वायरस के संक्रमण की वजह से गंवा दी.
नई दिल्ली: ऑक्सीजन की कमी के बीच कोरोना का कहर तमाम राज्यों में लगाई गई पाबंदियों के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रहा. लाखों लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है, हजारों अपने इलाज की प्रतीक्षा में कतार में हैं, वहीं ऑक्सीजन की कमी ने मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. हर तरफ कोरोना का खौफ दिखाई दे रहा है, सिर्फ और सिर्फ लोगों की चीखें सुनाई दे रही हैं. देश में सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, शनिवार और रविवार के बीच कोरोना ने महाराष्ट्र में 24 घंटे में जमकर कोहराम मचाया और 832 लोगों की जान ले गया. एक बार फिर एक दिन में 60 हजार से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की खबर आई. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 66,191 नए मामले सामने आए. इस दौरान 61,450 लोग डिस्चार्ज हुए और 832 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6,98,354 हो गई है.More Related News