
कोरोना को लेकर NITI Aayog की अहम बैठक जारी, मेडिसिन कंपनियों से मांगा कोविड की दवाओं का ब्यौरा
Zee News
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के बढ़ते मामलों के बीच नीति आयोग (NITI Aayog) ने फार्मा कंपनियों के साथ बैठक कर कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर चर्चा की.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के बढ़ते मामलों के बीच नीति आयोग (NITI Aayog) की कोविड की दवाओं पर बैठक चल रही है. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ फार्मा, दवा कंपनियों के अधिकारी शामिल हैं. नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक में दवा कंपनियों से कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के मौजूदा स्टॉक का ब्यौरा मांगा गया. इसके अलावा अगले 4 महीने तक कितना उत्पादन होगा और इनका कितना रॉ मैटेरियल बचा है, कंपनियों से यह भी पूछा गया. कंपनियों से कुल 17 दवाओं के प्रोडक्शन का ब्यौरा मांगा गया है.More Related News