
कोरोना के साथ महंगाई की भी मार, 8 साल के उच्चतम स्तर पर थोक महंगाई दर
Zee News
देश में थोक महंगाई दर आठ साल के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. इससे पहले अक्टूबर, 2012 में महंगाई दर इस स्तर पर पहुंची थी.
नई दिल्ली: कच्चे तेल और धातु की बढ़ती कीमतों के कारण थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति मार्च में आठ साल के उच्चतम स्तर 7.39 प्रतिशत पर पहुंच गई. पिछले साल मार्च में मुद्रास्फीति का निम्न आधार होने के कारण भी मार्च 2021 में माच माह की महंगाई ऊंची रही है. पिछले साल कोविड-19 महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते कीमतें कम थीं.More Related News