
कोरोना के बीच लखनऊवासियों को मिली टेस्टिंग वैन की सौगात, घर-घर जाकर करेगी जांच
Zee News
उत्तर प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब घर-घर टेस्टिंग वैन पहुंचेगी. राजधानी लखनऊ में जांच का दायरा बढ़ाने के लिए आज से टेस्टिंग वैन आपके द्वार पहुंचेगी. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें कि यहां के 4 सरकारी और 7 प्राइवेट अस्पतालों की टेस्टिंग वैन चलेंगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब घर-घर टेस्टिंग वैन पहुंचेगी. राजधानी लखनऊ में जांच का दायरा बढ़ाने के लिए आज से टेस्टिंग वैन आपके द्वार पहुंचेगी. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें कि यहां के 4 सरकारी और 7 प्राइवेट अस्पतालों की टेस्टिंग वैन चलेंगी. जांच के फिक्स किए गए रेट अधिक पैसा लेने पर कार्यवाही होगी.More Related News