
कोरोना के बीच दिल्ली-NCR में बढ़ा Viral Fever का खतरा, अस्पतालों में लगी भीड़
Zee News
डॉक्टरों के मुताबिक वायरल फीवर (Viral Fever) और कोविड (Covid-19) के कुछ लक्षण एक जैसे होने की वजह लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि ये कोविड है या फिर वायरल फीवर है. हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक इस मौसम में वायरल फीवर के मामले बढ़ जाते हैं.
नई दिल्ली: देशभर के साथ दिल्ली-एनसीआर में कोरोना नए मामलों में भले ही स्थिरता आई है लेकिन अब राजधावी में वायरल फीवर का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के लक्षणों के साथ सैकड़ों मरीज वायरल फीवर की शिकायत लेकर कई अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बीते 1 महीने से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी है लेकिन डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड के साथ अब वायरल फीवर की शिकायत भी इन इलाकों में बढ़ती जा रही है. ऐसी बीमारियों के साथ अस्पतालों में मरीजों में भी लगातार इजाफा देखने को मिला है.More Related News