
कोरोना के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाने वाला पहला देश भारत, एक दिन में लगाए इतने टीके
Zee News
भारत में शुक्रवार को इतिहास रचते हुए एक दिन में रिकार्ड एक करोड़ टीके लगाए. इसमें उत्तर प्रदेश ने सबसे ज्यादा करीब 28.62 लाख और कर्नाटक ने 10 लाख से ज्यादा डोज लगाई हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस भारत समेत दुनिया भर में तबाही मचाई. हालांकि भारत में दूसरी लहर पर भी काबू पा लिया गया है लेकिन एक बार फिर से 40 हजार और उससे ज्यादा नए मरीज सामने आने लगे. मामलों में इजाफे को देखते हुए लोगों में डर है कि कहीं तीसरी लहर ना आ जाए. इसीलिए भारत तेजी से टीकाकरण मुहिम चला रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भारत ने अहम उपलब्धि हासिल की है. भारत में शुक्रवार को इतिहास रचते हुए एक दिन में रिकार्ड एक करोड़ टीके लगाए. इसमें उत्तर प्रदेश ने सबसे ज्यादा करीब 28.62 लाख और कर्नाटक ने 10 लाख से ज्यादा डोज लगाई हैं. अभी तक किसी भी देश ने एक दिन में इतने टीके नहीं लगाए हैं. यह रिकॉर्ड सिर्फ भारत के पास है. इस साल दिसंबर तक 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीके लगाने के टार्गेट की दिशा में यह एक अहम कदम है. अब तक देशभर में 62,09,43,580 डोज पर पहुंच गया है.More Related News