
कोरोना के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर की जंग में शामिल हुई वायुसेना, ऑक्सीजन सिलेंडर-दवाईयां कर रही है एयरलिफ्ट
Zee News
कोरोना के खिलाफ दिल्ली एनसीआर की जंग में वायुसेना भी शामिल हो गई है और अपनी भूमिका का विस्तार करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं कर रही है एयरलिफ्ट.
नई दिल्ली: भारत कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है और यहां जरूरी दवाओं से लेकर ऑक्सीजन की भारी कमी है. इस बीच केंद्र ने जरूरी सेवाओं को तुरंत प्रभाव से उपलब्ध कराने के लिए कमर कस ली है और अब भारतीय वायुसेना ने वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका का विस्तार किया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की कमी है और यहां इनकी आपूर्ति के लिए वायुसेना को जिम्मेदारी दी गई है. भारतीय वायुसेना ने महामारी से लड़ाई में मदद करने के लिए कर्मियों, डॉक्टरों और नर्सिग कर्मचारियों को एयरलिफ्ट (विमान द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाना) करना शुरू कर दिया है.More Related News