
कोरोना के कहर के बीच केंद्र सरकार ने जारी किए अपने कर्मचारियों के लिए दिशा-निर्देश
Zee News
केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अपने कर्मचारियों के लिए नए सिरे से दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अपने कर्मियों के लिए सरकारी कार्यालयों में अलग-अलग पालियां निर्धारित करने, अवर सचिव और उनके नीचे के स्तर के कर्मियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित करने समेत सोमवार को कई दिशा-निर्देशों की घोषणा की. कार्मिक मंत्रालय के एक बयान के अनुसार उपसचिव स्तर, उनके समकक्ष तथा ऊपर के सभी अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यालय आना होगा. बयान के अनुसार उपसचिव एवं उनके समकक्ष तथा उनसे नीचे स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति 50 फीसद तक सीमित कर दी गयी है.More Related News