
कोरोना के इलाज में काम आने वाली Remdesivir का उत्पादन बढ़ेगा, कीमत भी घटाएगी सरकार
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनियों ने खुद ब खुद इसकी कीमत घटा दी थी और 3500 रुपये के हिसाब से दवा के दाम फिक्स्ड कर दिए थे.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और देश भर से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमीं की खबरों के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. भारत सरकार ने रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनियों को निर्देश दिया है कि वो इस दवा का उत्पादन बढ़ाएं और कीमतों को भी कम करें. इसके लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने दवा उत्पादक कंपनियों के साथ लगातार दो दिनों तक बैठक की और इससे जुड़े निर्देश जारी किए. सरकार ने कंपनियों से कहा है कि वो न सिर्फ रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाएं, बल्कि उसकी कीमत भी घटाएं. मौजूदा समय में भारत में सात कंपनियां मिलकर 38.80 लाख डोज रेमडेसिविर (Remdesivir) का उत्पादन करती हैं. सरकार ने 6 कंपनियों द्वारा सात अन्य साइट्स पर 10 लाख डोज के अतिरिक्त उत्पादन को मंजूरी दी है. इसके अलावा 30 लाख डोज प्रति माह के हिसाब से एक अन्य कंपनी को रेमडेसिविर के उत्पादन के लिए कहा गया है. इसके बाद भारत में इस दवा का 78 लाख डोज हर महीने के हिसाब से उत्पादन होगा.More Related News