
कोरोना की समीक्षा बैठक में बोले पीएम, टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का नहीं है कोई विकल्प
Zee News
पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा करते हुए कहा है कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग एंड ट्रीटमेंट का कोई विकल्प नहीं है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत ने पिछले साल एकजुट होकर कोविड-19 महामारी को परास्त कर दिया था और इस बार भी वह हरा सकता है लेकिन इसके लिए उन्हीं सिद्धांतों को तेजी से और आपसी सहयोग के साथ अपनाना होगा. प्रधानमंत्री ने यह बात कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर की गई एक समीक्षा बैठक के दौरान कही. इस बैठक में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में कहा गया कि इस बैठक में दवाइयां, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स और टीकाकरण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. बैठक में प्रधानमंत्री ने जांच, संपर्क का पता लगाने और फिर उपचार की दिशा में आगे बढ़ने(टेस्टिंग, ट्रैकिंग एंड ट्रीटमेंट) पर जोर दिया और कहा कि इनका कोई विकल्प नहीं है.More Related News