
कोरोना की बेकाबू रफ्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड नए मामले, इतने लोगों की हुई मौत
Zee News
मुल्क भर में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार आए दिन बेकाबू होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में इस साल के सबसे ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 89,129 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस जानलेवा मर्ज़ से 714 लोगों की मौत हो चुकी है. इन नए मामलों के सामने आने के बाद कोरोना के मरीज़ों की कुल तादाद 1,23,92,260 हो गई है. हाल में हुई 714 मौतों के मामले को मिलाकर कुल मौतों की संख्या 1,64,110 हो गई है. मुल्क में एक्टिव मामलों की कुल संख्या फिल हाल 6,58,909 है. रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 714 लोगों की मौत हुई है, उनमें 481 अकेले महाराष्ट्र के हैं. जबकि पंजाब के 57, उत्तर प्रदेश के और मध्य प्रदेश के 16 केरल और दिल्ली के 14 और तमिलनाडु के 12 लोग शामिल हैं.More Related News