
कोरोना की देसी दवा 2 DG कब आएगी बाजार में, कितनी रहेगी कीमत? Dr Reddys ने दी जानकारी
Zee News
Dr. reddys की तरफ से कहा गया है कि 2DG Drug अभी लॉन्च नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर 2DG को बेचने के किए जा रहे दावे फर्जी हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई जारी है. बीते सोमवार (17 मई) को महामारी से जंग में बड़ी सफलता हासिल करते हुए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से Dr. Reddys Laboratories के साथ मिलकर विकसित कोरोना की दवा 2-DG को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी गई. इस दवा के बारे में आज डॉ Dr. Reddys Laboratories की तरफ से महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. 2DG Drug अभी बाजार में नहीं Dr. reddys की तरफ से कहा गया है कि 2DG Drug अभी लॉन्च नहीं हुई है. इस दवा के जून तक बाजार में आने की संभाना है. डॉ रेड्डी की तरफ से कहा गया है कि उससे पहले किसी भी मैसेज से सावधान रहें. सोशल मीडिया पर 2DG को बेचने के किए जा रहे दावे फर्जी हैं.More Related News