
कोरोना की दूसरी लहर से निपटने मैदान में डटे CM योगी, 26 दिनों में की 5768 KM की यात्रा
Zee News
सीएम योगी ने ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था का भी निरीक्षण कर गांवों में टेस्टिंग बढ़ाने, लोगों को कोविड किट का वितरण कराने और सभी के स्वास्थ्य की निगरानी करने के निर्देश भी दिए थे.
लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझने वाले उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हालातों की समीक्षा करते रहे. सीएम योगी ने 26 दिन में करीब 5768 किलोमीटर की यात्रा की. जिसमें प्रदेश के सभी 18 मंडलों में ग्राउंड पर जाकर कोरोना नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान का जायजा लिया. सीएम योगी भी कोरोना संक्रमित हुए थे. लेकिन इस दौरान भी वह उच्चाधिकारियों से बातचीत कर स्थितियों पर नजर रख रहे थे. 30 अप्रैल को कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह मैदान में उतर गए और प्रदेश के करीब 40 जिलों का दौरा कर इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने खराब मौसम के बाद भी अपने दौरों को रद्द नहीं किया. कोरोना पर काबू पाने के लिए मैदान में डटे कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन भी करते रहे.More Related News