
कोरोना की दवा 'AAYUDH Advance' आई बाजार में, 4 दिन के अंदर ही वायरस को मात देने का दावा
Zee News
AAYUDH Advance का पहला ह्यूमन ट्रायल अक्टूबर 2020 में श्रीमती एनएचएल नगर मेडिकल कॉलेज और SVPIMSR, एलिसब्रिज, अहमदाबाद में किया गया था.
अहमदाबाद: दुनिया भर में कहर बरपा रहे COVID-19 की दूसरी लहर के बीच अच्छी खबर है. 'AAYUDH Advance' दवा को अहमदाबाद के दो सरकारी अस्पतालों में हुए ट्रायल में कोरोना के खिलाफ कारगर पाया गया है. ट्रायल के दौरान पाया गया कि मात्र चार दिनों के अंदर ही AAYUDH एडवांस लेने वाले मरीजों ने वायरस के संक्रमण को काफी हद तक कम कर दिया. 'कोई साइड इफेक्ट नहीं' 'AAYUDH Advance' का कोई साइड इफेक्ट भी सामने नहीं आया है. जिन COVID-19 रोगियों का इलाज 'AAYUDH Advance' से किया गया वे सभी COVID-19 नेगेटिव आए और बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ जैसे लक्षणों में बेहद सुधार देखा गया. 'कंटेम्परेरी क्लिनिकल ट्रायल कम्युनिकेशन' मैग्जीन में छपी एक रिसर्च के मुताबिक AAYUDH कोरोना के इलाज में एडवांस स्टैंडर्ड ऑफ केयर पर खरी उतरती है. यह रिसर्च नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ, अमेरिका की वेबसाइट पर भी प्रकाशित हुई है.More Related News