
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का प्लान, शिपिंग कंटेनर में चलेंगे मोहल्ला क्लीनिक
Zee News
कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका के बीच दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा को और अपग्रेड करने का फैसला लिया है. अब मोहल्ला क्लीनिक एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो सकेगा.
नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की संभावना को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) तैयारियां तेजी के साथ कर रही है. दिल्ली में Corona के मामले अभी कम हैं फिर भी दिल्ली सरकार आने वाले खतरे को देखते हुए और ज्यादा संक्रमण से बचाव की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में देश की राजधानी में दिल्ली सरकार द्वारा मोहल्ला क्लीनिक बनाए जा रहे हैं. ये मोहल्ला क्लीनिक आपको अलग नजर आएंगे, ये पहले से ज्यादा आकर्षक और सुविधाओं से लैस होंगे. मोहल्ला क्लिनिक पोर्टेबल होंगे, जिन्हें जरूरत पड़ने पर एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकेगा. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि बाहर से लाल रंग का मोहल्ला क्लीनिक जितना आकर्षक लग रहा है, अंदर से भी उतना ही बढ़िया है. इसमें वुडन वर्क का काम किया गया है और मरीजों व डॉक्टरों को बैठने में कोई परेशानी न हो इसके लिए एसी भी लगाए गए हैं. फिलहाल दिल्ली के शकूर बस्ती इलाके में पहला पोर्टेबल मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया अगर यह नए मोहल्ला क्लीनिक का फॉर्मूला प्रयोग में सफल हो जाता है तो आने वाले समय में नए मोहल्ला क्लीनिक की रूपरेखा बनाकर पूरी तरह से अपनाया जा सकता है.More Related News