
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में झारखंड सरकार, राज्य में लगेंगे 54 ऑक्सीजन प्लांट
Zee News
झारखंड में 54 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 31 जुलाई तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया और सभी ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए दो-दो लोग प्रशिक्षित किए जाएंगे.
Ranchi: झारखंड सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए पहले से तैयारी में जुटी है. इसके लिए राज्य में 54 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है. 31 जुलाई तक ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉलेशन के काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है. कोरोना की दूसरी लहर झारखंड में दम तोड़ने के करीब है. लेकिन झारखंड का स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. तीसरी लहर के आक्रमण को देखते हुए झारखंड में 54 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है. जिसमें से 2 ऑक्सीजन प्लांट जामताड़ा और खूंटपानी के लिए जगह बदलने का निवेदन भारत सरकार को भेजा गया है.More Related News