
कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक? Bengaluru में 5 दिन में 242 बच्चे संक्रमित, जानें ताजा आंकड़े
Zee News
विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना की तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में बंगलुरु में बच्चों का इतनी ज्यादा संख्या में संक्रमित पाया जाना डराने वाला है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर (Second Wave) अब शांत हो गई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. विशेषज्ञ लगातार तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दे रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखा जाएगा. इस बीच ऐसा लग रहा है कि देश में तीसरी लहर ने अपनी दस्तक दे दी है. गुरुवार को देश में कोरोना के 41,195 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच बेंगलुरु में पिछले पांच दिनों में 242 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में ये मामले बढ़ सकते हैं. बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक में कोरोना के 1,338 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हो गई. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने कहा कि पिछले पांच दिनों में 19 वर्ष से कम उम्र के 242 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है.More Related News