
कोरोना का कहर: UP में अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, 24 घंटे में 20510 नए केस
Zee News
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 20,510 नए मामले सामने आए हैं.
लखनऊ: पूरे देश में कोरोना तेजी के साथ फैल रहा है. यूपी में भी दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, बुधवार को वायरस ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 20,510 नए मामले सामने आए हैं, जो अभी तक एक दिन में मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है. बता दें कि मंगलवार को 18,021 नए मामले आए थे. 20,510 new COVID19 cases and 4,517 recoveries reported in the State in the last 24 hours; active case tally at 1,11,835: Amit Mohan Prasad, ACS -Health UP कोरोना केस स्वास्थ्य विभाग के ACS अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को आंकड़ें जारी किए. जिसके अनुसार, 'राज्य में 20,510 नए संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1,11,835 हो गई है. हालांकि, बीते 24 घंटे में 4,517 संक्रमित अस्पताल से ठीक होकर अपने घर गए.'More Related News