
कोरोना का कहर: यूपी के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू, सीएम योगी की हिदायत के बाद पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
Zee News
यूपी के कई जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लंबे समय बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में बड़ा उछाल आया है. पूरे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. राजधानी लखनऊ में बुरा हाल है. लखनऊ की बात करें तो यहां 4,059 नए मामले सामने आए हैं और 23 मरीजों की मौत हो गई है. यूपी के कई जिलो में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ती जारी है. यहां तक के प्रदेश के छोटे जिलो में भी कोरोना के मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बेकाबू स्थिति को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई जरूरी कदम उठाए हैं.More Related News